पति को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करे – शादी के बाद हर एक औरत अपने पति को लेकर बहुत ज़्यदा गंभीर रहती है। वह चाहती की उसका पति उसे बेसुमार प्यार करे और उसकी जरूरतों का ख्याल रखे। पति भी अपने पत्नी को खुश रखने की पूरी कोशिश करते है | क्योकि उन्हें मालूम होता है की अगर पत्नी खुश नहीं रहेगी तो उसके घर में हमेशा अशांति बानी रहेगी और वह उसे दूर होता जायेग | पति के उप्पर कई तरह के जिमेदारियाँ रहती है जिसे वह पूरा करने की कोशिश करता रहता है और कई बार वह अपनी पत्नी के तरफ ध्यान नहीं दे पता है। जिस वजह से पत्नी खफा हो जाती है और पत्नी को अपने तरह बनाने की कोशिश करती। जिसे की वह अपने उंगलियों पर नचा सके |
अब हम आप को पति को अपने तरह बनाने की एक आसन सा विधि बता रहे ह | जिसका इस्तमाल कर के आप अपने पति को जैस चाहती है उसे वैसा ही बना सकती है |
दिन {रविवार या मंगलवार}
मंत्र ॐ क्लीं कलिह समयहै समःया समंतीही असितुहि अहम् हवंती
विधि
सबसे पहले आप अपने पति का कोई पुराना कपडा ले और उसे साफ़ पानी में धो दे. फिर आप गाय के गोबर लेकर उस कपडे में बांध ले और किसी सुनसान जगह पर जा कर दक्षिण दिशा के तरफ मुँह कर के बैठ जाए। उसके बाद आप वाहा पर धुप और अगरबत्ती जला दे. और
ॐ क्लीं कलिह समयहै समःया समंतीही असितुहि अहम् हवंती
का जाप 21 बार करे। जाप पूरा होने के बाद आप भैरव जी से अपने पति को अपने जैसा बनाने का प्रार्थना करे. फिर आप गोबर वाला कपडा किसी तालाब या बहते हुए पानी में फेक कर अपने घर वापिस आ जाये।
पति को अपना कैसे बनाये
कई बार देखा जाता है की शादी के कुछ दिन बाद पति और पत्नी के बीच पहले जितना प्यार नहीं रह पता है जितना की शादी के वक्त था। उनके बीच छोटी -छोटी बातो पर लड़ाई झगड़ा होने लगता है और वह एक दूसरे के खिलाफ बाते करने लगते है। पत्नी का शिकायत रहता है की उसका पति उसके साथ बुरा व्यवहार करता है और उसकी जरूरतों का ख्याल नहीं रख पता है। पत्नी को शक होता है की उसका पति का किसी दूसरे के साथ चक्कर चल रहा है। जिस वजह से उसका पति उसे धोखा दे रहा है और उसकी कोई बात नहीं मान रहा है।और उनके बीच तालक होने का खतरा बढ़ने लगता है |
अगर आप के पति आप की कोई बात नहीं मान रहे है तो आप को हमारे बताये हुए टोटके का इस्तमाल कर के अपने पति को अपना बना सकती |
- दिन शनिवार
- मंत्र
- ॐ किलः कालहयह सूर्यनत सनयनेम:
- ब्लिंघ्य बिलंघ्य अहमे स्याहा
- सामाग्री
- निम्बू
- 7 लौंग
- पिला कपडा
सबसे पहले आप घर पर ही किसी एकांत जगह पर जा के बैठ जाए। उसके बाद आप अपने पति का फोटो अपने सामने रख ले और निम्बू को 2 टुकड़े में काट कर एक टुकड़े में 5 लौंग और दूसरे में 2 लौंग का टुकड़ा गाड़ दे। और दिये गए मंत्र का जाप 21 बार करे। “ॐ किलः कालहयह सूर्यनत सनयनेम:
ब्लिंघ्य बिलंघ्य अहमे स्याहा ” उसके बाद आप आप नीम्बू के एक टुकड़े जिसमे 5 लौंग लगाए है उसे पीले कपडे में बाढ़ दे और उसे अपने पति के फोटो के साथ कही पर जमीन के अंदर गाड़ दे। फिर आप २ लौंग वाले नीम्बू के टुकड़े को अपने पास ही रख दे और किसी तरह से उसे अपने पति को खिला पिला दे।
आप देखेगी की आप के प्यार में पागल होने लगेगा और आप जो बोलेगी वही करेगा |
पति बात नहीं सुनता है ?
पति बात नहीं सुनता है:- जिन स्त्रियों के पति उनकी बात नहीं सुनते है और न ही वह अपनी बीबी को ज्यादा समय दे पाते है। जिसे की उनके रिश्ते में दूरिया आने लगती है। जिसे की पत्नी पति को अपने वश में करने और अपनी बात को मनवाने के लिए अपनी तरफ से हर तरह की कोशिश करती है। लेकिन फिर उसका पति उसकी कोई बात नहीं सुनता है तो वह परेशान और दुखी होने लगती है और अपने शादी टूटने का दर सताने लगता है |
ऐसे में उन्हें धैर्य और साहस के साथ काम लेना चाहिए और कुछ आसान सा उपाय टोटके कर के अपने पति को अपनी बात को मनवा लेना चाहिए
उपाय
सोमवार की अर्ध रात्रि में सात लौंग लेकर उस पर 47 बार अपने पति का नाम लेकर फूंक मारें और अगले मंगलवार को इनको आग में जला दें। यह प्रयोग लगातार सात बार करने से पति आप के वश में हो जायेगे और आप के इसारो पर नचाने के लिए तैयार रहेंगे।
शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को प्रात: में स्नान करने के बाद अपने पूजन स्थल पर आएं। एक थाली में केसर से स्वस्तिक बनाकर गंगाजल से धुला हुआ मोती शंख स्थापित करें। अब गंधक, फूल और बताशे आदि से इसका पूजन करें। और बताशे को अपने पति को किसी तरह से खिला दे।
ऐसा करने से आप के पति पूरी तरह से आप के वश में हो जायेगे और आप जो बोलेगी वही करेंगे।
पुरुष को आकर्षित कैसे करे ?
पति को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करे – कई बार देखा गया है की कोई लड़की या कोई महिला किसी पुरुष को देखते ही उस पर मोहित हो जाती है और उसके तरफ आकर्षित होने लगती है। वे उस पुरुष को पाने के लिए और उसे अपने तरफ आकर्षित करने के लिए उसके साथ फ्लॅट करती है और उसे अपने प्रेम जाल में फ़साने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है। लेकिन वे पुरुष उनके तरफ ध्यान ही नहीं देता है जिसे के वे परेशान होने लगती है और पुरुष को आकर्षित कैसे करे इसके बारे में उपाय सोचने लगती है।
अगर आप को भी कोई लड़का या पुरुष पसंद आ गया है और आप उसे अपने तरफ आकर्षित करना चाहती है लेकिन वह आप को भाव नहीं दे रहा है तो आप को कुछ उपाय करने की जरूरत है जिसे की आप किसी भी पुरुष को अपने तरफ आकर्षित कर सकती है।
सबसे पहले आप एक गुलाब जल का बोतल लाये और उसमे 7 लौंग को दाल के मिक्स कर दे और गुलाब जल को अपने उप्पर छिडकाव करे और मन ही उस पपुरुष का नाम ले जिसे आप अपने तरफ आकर्षित करना चाहती है। उसके बाद आप उस पुरुष के सामने जाये और उसे स्माइल के साथ बात करना शुरू कर दे। यह उपाय आप को लगातार 5 सोमवार करना है। आप यकीन मानिए वह पुरुष आप के तरफ खींचा चला आएगा |
पुरुष वशीकरण मंत्र : ‘ॐ हं क्रीम कामुदयः नाममिय आकर्षय (पुरुष का नाम) असिंही करु करु स्वाहा ‘
आपको इस मंत्र का इस्तेमाल करते हुए उस पुरुष के बारे में सोच कर 108 बार जाप करना है। जिसे की वह पुरुष धिरे धिरे ही सही लेकिन आप के तरफ आकर्षित हो जायेगा और आप के प्यार में पागल हो जायेगा |
पति का दिल कैसे जीते
पति का दिल कैसे जीते:-पति और पत्नी रिश्ता खट्ठे-मीठे फलो का मिश्रण के समान होता है। जिसे की उनेक बीच कभी प्यार तो कभी तकरार होता है. लेकिन कई बार उनके बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगती है जिसे की पति अपनी पत्नी से नराज हो जाता है और उसे बात करना बंद कर देता है। जिस वजह से पत्नी परेशान होने लगती है और अपने पति को मानाने की पूरी कोशिश करती है लेकिन फिर भी वह अपने पति का दिल जितने में कामयाब नहीं हो पति है |
पत्नी परेशान होने लगती है और उसे अपने पति का खोने का डर सताने लगता
है। क्योकि अगर पति-पत्नी के रिश्ते में केवल नाराजगी ही रह जाए तो फिर उस रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह जाता. शादी के रिश्ते को सहेजने के लिए पति और पत्नी दोनों को ही बराबर कोशिशें करनी चाहिए. अगर एक भी अपनी जिम्मेदारी ना निभाएं तो फिर रिश्ते की डोर कमजोर पड़ जाती है |
पति का दिल जीतने का यह उपाय आपको शनिवार के दिन करना है। सबसे पहले अपने पति की एक फोटो ले और उसके पीछे पति का नाम और अपना नाम लाल पेन से लिख दे। इसके बाद हनुमान मंदिर जाए और हनुमान जी का सिंदूर लेकर पति की फोटो पर लगा दे।
उसके बाद आप उसी दिन कोई मीठा भोजन पका कर अपने पति को खिला दे इसके आलावा आप को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे की आप के पति दिल आप के ऊपर आ जाये |
- अपने पति को सम्मान दे
- पति के पसंद पर ध्यान दें
- अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे
- पति को जो पसंद ना हो वो काम ना करे
- सजना संवारना करे
पति से दूरी कैसे बनाये
पति से दूरी कैसे बनाये :कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मो का होता है जिसे की शादी के समय वह एक दूसरे को अग्नि को साक्षी मान कर एक दसूरे को वचन देते है. और खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुरुवात करते है। भारतीय समाज में पत्नी अपने पति को परमेश्वर मानती है और उनका सेवा करना ही अपना धर्म समझती है। लेकिन शादी के कुछ समय बाद जब पति और पत्नी के बिच लड़ाई झगड़ा होने लगता है और पति अपनी पत्नी के साथ मार पिट करने लगता है और उसके जीवन को जब नरक बना देता है तो वह पत्नी अपने पति से दूरी बनाने लगती है और अपना रिश्ता ख़तम करने की कोशिश करने लगती है। लेकिन ये सब उसके लिए आसान नहीं हो पता है। क्योकि उसका पति उसका पीछा छोड़ने के नाम ही नहीं लेता और समय उसे परेशांन करता रहता है |
ऐसे में पत्नी को अपने पति से दूरी बनने के लिए और नरक जीवन से दूर होने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए।
1) अगर आप अपने पति से दूरी चाहती है और उसे अपने जीवन से हमेशा के लिए निकाल फेकना चाहती है तो यह उपाय करें । पाँच गोमती चक्र अपने साथ लेकर किसी समशानघाट जगह पर जाएँ और वहाँ उन्हें अपने पाँव के नीचे रख लें । और अपने पति का नाम 21 बार ले। इस उपाय करने के बाद आप के पति खुद ही आप से दूरी बढ़ाने लगेंगे |
2) लाल कलावा और 5 लौंग और सिंदूर को दूध में डुबो कर किसी भी पिपल के पेड़ के निचे रख दे और कलावे को उस पेड़ के चारो तरफ बाँध दे। लौंग और सिंदूर वही पर रख दे और अपने पति का नाम जमीन पर 3 बार लिख कर दाहने पैर से मिटा दे। आप के पति आप से दूर हो जायेगे यह उपाय आप को मंगलवार के दिन करना है
पति को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करे
किसी भी औरत के लिए वह समय बहुत बुरा लगने लगता है जब उसका पति उसे दूर भागने लगते है और उसके तरफ ध्यान ही नहीं देता है। जिसे की उस औरत का शादी शुदा जीवन बेरंग होने लगती है और वह अपने पति को अपने तरफ आकर्षित करने के लिये कुछ उपाय करने के बारे में सोचती है |
“पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के उपाय मंत्र” जिन्हें अपनाकर आप जरूर लाभान्वित होंगी और आपको जीवन में बाहर आ जाएगी |
‘ऊँ नमो भष्य महायक्षिण्ये मम पतिं में वश्यं कलिः कील्ह स्वाहा”‘
इस मंत्र को जाप करते समय आप को अपने का पति का फोटो सामने रख लेना है और 111 बार जाप करना है। आप के पति आप के तरफ आकर्षित होने लगेंगे
आप 7 इलायची अपने साड़ी के पल्ले में बांध लीजिए और 48 घंटे तक रखे और उसके बाद अपने पति को चाय में ड़ालकर अपने पति को पिला दीजिए यह टोटका आपको 3 सोमवार तक करना होगा। इससे आपके पति आपके तरफ आकर्षित होने लगेंगे
थोड़ा सा नारियल,कपूर, शहद,5 बदाम और धतूरे के बीज ले |
इन सबको आपस में मिलाकर पीस लें व पेस्ट बना लें | अब प्रतिदिन इसे बिंदी के रूप पर माथे पर लगाएं और पति के सम्मुख जाए | यह तिलक आपके पति को आपके बस में करके आप के तरफ आकर्षित हो जायेगे।